सोशल मीडिया में भी सलमान खान की ‘दबंगई’ बरकरार

सोशल मीडिया में भी सलमान खान की ‘दबंगई’ बरकरार

सोशल मीडिया में भी सलमान खान की ‘दबंगई’ बरकरारनई दिल्ली : हिंदी फिल्मों के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन, ‘बादशाह’ शाहरूख खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए बालीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मी सितारे बन गए हैं।

सोशल मीडिया वेबसाइटों फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर और वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर नजर रखने वाली एक प्रमुख वेबसाइट ‘फेमकाउंट’ के मुताबिक चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस’ के प्रस्तोता सलमान के सोशल मीडिया पर 38,556,143 प्रशंसक हैं।

सल्लू के फेसबुक पेज को 6,232,897 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि ट्विटर पर उनके 2,894,098 फालोवर हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कदम रखने वाले ‘टाइगर’ सलमान के आधिकारिक पेज को 62,29,849 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके 28,90,156 लाख फालोवर हैं । यूट्यूब पर उनके सबसे बड़े अकाउंट को 11 लाख से अधिक बार देखा गया है।

कभी नंबर एक पर चल रहे बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रियता के क्रम में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फेमकाउंट के मुताबिक बिग बी के सोशल मीडिया पर 36,848,403 चाहने वाले हैं। फेसबुक पर अमिताभ बच्चन के आधिकारिक पेज को 31,28,174 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि ट्विटर पर उनके 37,53,380 फालोवर हैं।
अपनी फिल्म ‘जब तक है जान’ को लेकर इन दिनों सुखिर्यों में चल रहे ‘रोमांस के बेताज बादशाह’ शाहरूख खान सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे लोकप्रिय फिल्मी सितारे बन गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक ‘किंग खान’ के सोशल मीडिया में 35,310,535 चाहने वाले हैं। फेसबुक पर 32,05,643 लोगों ने ‘बादशाह’ के पेज को ‘लाइक’ किया है जबकि ट्विटर पर उनके 30,25,738 फालोवर हैं। वहीं गूगल प्लस पर उनके 12,30,425 ‘दीवाने’ हैं।

ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित ‘संगीत सम्राट’ ए आर रहमान लोकप्रियता के मामले में चौथे नंबर पर हैं । सोशल मीडिया में उनके कुल 34,710,858 प्रशंसक हैं। फेसबुक पर उनके पेज को करीब 93,24,516 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और ट्विटर पर उनके 15,55,048 फालोवर हैं। इस सूची में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान 30,114,517 प्रशंसकों के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान हैं। आमिर खान के फेसबुक पर 6,053,434 प्रशंसक हैं।

फेमकाउंट ने सलमान खान के बारे में लिखा, ‘80 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सलमान खान को ‘सल्लू’, भारत का सिल्वेस्टर स्टालोन’, ‘बालीवुड का बैड ब्वाय’ और ‘किंग ऑफ बालीवुड’ के नाम से बुलाया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 11:09

comments powered by Disqus