Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 12:42

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/मुंबई : अभिनेता आमिर खान की काफी प्रसिद्ध हुई टीवी शो सत्यमेव जयते के जरिये समाज में अभी तक कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले, लेकिन बीते दिनों एक हैरतअंगेज घटना सामने आई। आमिर के इस टीवी शो में कुछ महीने पहले खाप पंचायत की बुराइयों का जिक्र करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बीते 22 नवंबर को यूपी के बुलंदशहर स्थित एक गांव में अब्दुल हाकिम नामक इस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हाकिम की हत्या की खबर से आमिर खान हैरान एवं निराश हैं। हाकिम ने आमिर के टीवी शो `सत्यमेव जयते` में भाग लेकर खाप पंचायत के खिलाफ बोला था। इन दिनों अपनी फिल्म `तलाश` के प्रमोशन में जुटे आमिर को जब इस घटना की खबर मिली तो उन्होंने वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वह हाकिम के पीड़ित परिवार को इंसाफ और न्याय दिलाएंगे। आमिर ने कहा कि वह इस घटना के सिलसिले में बुलंदशहर के डीएम व एसएसपी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी बातचीत करेंगे। आमिर ने पीडि़तों के परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से मांग भी की है।
गौर हो कि टीवी शो `सत्यमेव जयते` का पांचवां एपिसोड प्रेम विवाह, खाप पंचायत और ऑनर किलिंग के मुद्दे पर था। इसमें हाकिम और महविश ने भाग लिया था। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आमिर ने कहा कि जब उन्हें अब्दुल हाकिम की हत्या की जानकारी मिली तो उन्हें और उनकी पूरी टीम को बहुत दुख हुआ। हालांकि शो के दौरान भले ही इस जोड़े की कहानी का पूरा प्रसारण नहीं किया गया था, लेकिन रिसर्च के दौरान दोनों का इंटरव्यू लिया गया था। इस इंटरव्यू में इन दोनों हत्या की आशंका जताई थी। अभिनेता आमिर ने कहा कि इस मामले की जांच में अगर पुलिस साक्ष्य के तौर पर उस शो टेप की मांग करेगी तो उसे उपलब्ध कराएंगे।
आमिर ने यह भी कहा कि लखनऊ में डीजीपी और मेरठ के एसएसपी से इस संदर्भ में उन्होंने बात की है। इसके अलावा वह अन्य अधिकारियों को फोन कर महविश और उसके परिवार वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 22 नवंबर को हाकिम की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। यह दंपति प्रेम विवाह के बाद हत्या की आशंका के चलते दिल्ली में रह रहा था। शादी के बाद गाव की पंचायत ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी। बीते दिनों एसएसपी की ओर से सुरक्षा के आश्वासन मिलने के बाद यह दंपति गांव लौटा था। महविश का कहना है कि उसके पति की हत्या मायके वालों ने कराई है और उसके जान को भी खतरा है। हाकिम की हत्या के बाद इंसाफ दिलाने के लिए आमिर खान काफी सक्रिय हो गए हैं। साथ ही उनके टीवी शो `सत्यमेव जयते` की टीम भी सक्रिय हो गई है।
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 10:34