Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 10:52
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक्शन और हास्य दोनों तरह के किरदार निभाने में माहिर हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका कहना है कि कैमरे के सामने एक्शन की तुलना में हास्य अभिनय करना अधिक मुश्किल है।
44 वर्षीय अक्षय ने नीरज पांडे की फिल्म 'स्पेशल चाबीज' के सेट पर कहा, 'एक्शन आसान है, यह बहुत आसान है। जानते हैं कि किसी को लात मारना, घूंसा मारना और कोई एक्शन करना आसान है। यह सच्चाई है कि कैमरे का कमाल एक्शन को और ज्यादा बढ़िया बना देता है। भावुक दृश्य के लिए आप आंखों में ग्लीसरिन डालकर किसी भी कलाकार को रूला सकते है और दर्शक सोचते हैं कि वह रो रहा है, इसलिए लोग भी रोना शुरू कर देते हैं।
अक्षय ने कहा, किसी को हंसाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल है। इसलिए हास्य अभिनय अधिक मुश्किल है।
वर्ष 2000 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'हेरा-फेरी' में उन्होंने हास्य अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 'गरम मसाला', 'फिर हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'वेल्कम', 'सिंह ईज किंग', 'हाउसफुल' और 'तीस मार खान' जैसी हास्य फिल्मों में काम किया।
अपने 25 वर्षो के करियर में करीब 100 फिल्मों में काम कर चुके अक्षय ने बताया, हास्य अभिनय के बारे में कुछ नहीं बदला है। आप दिल से जो भी करते हैं, लोग उसका आनंद लेते हैं। अपने दिल और दिमाग के साथ आगे बढ़े..अगर आप अपना काम ईमानदारी से करेंगे, तो वह हमेशा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगा।
अक्षय फिलहाल साजिद खान की 2010 में बनी हास्य फिल्म 'हाउसफुल' के सिक्वे ल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'हाउसफुल 2' अगले महीने की पांच तारीख को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 16:19