हुड़दंगियों ने मचाया उत्पात, होटल छोड़ भागीं मल्लिका शेहरावत

हुड़दंगियों ने मचाया उत्पात, होटल छोड़ भागीं मल्लिका शेहरावत

हुड़दंगियों ने मचाया उत्पात, होटल छोड़ भागीं मल्लिका शेहरावतज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
नई दिल्ली: मल्लिका शेरावत को बहुत ही दुखद हालत में राजस्थान छोड़ना पड़ा। खबर है कि मल्लिका अपनी आने वाली फिल्म `भंवरी देवी` की शूटिंग के लिए जयपुर में थीं लेकिन उन्हें अचानक जयपुर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मल्लिका जयपुर में जिस होटल में ठहरी हुई थीं वहां कुछ शरारती लोग शराब पीकर उसके कमरे में आ गए और उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। जिससे बाल-बाल बचते हुए उन्हें होटल छोड़कर भागना पड़ा।

एक दैनिक के अनुसार, कुछ नेता और प्रमुख व्यवसायी नशे में धुत मल्लिका के होटल के कमरे में उपद्रव मचाया। हालांकि शेहरावत होटल स्टाफ और स्पॉट ब्वॉय को कॉल कर किसी तरह उन शराबियों के चंगुल से बचकर निकलने में सफल रहीं। लेकिन इस घटना ने शेहरावत को इतना आहत पहुंचाया कि उन्हें शूटिंग छोड़कर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दैनिक ने मौके पर मौजूद सूत्रों के हवाले से लिखा, सभी को पता था कि मल्लिका शेहरावत फिल्म `भंवरी देवी` की शूटिंग के लिए शहर में है। इसलिए जिस होटल में मल्लिका ठहरी हुईं थी उसमें कड़ी सुरक्षा थी फिर भी कुछ नौजवान होटल में घूसने में सफल रहे और उनके कमरे के दरवाजे को पीटने लगे। अश्लील गाना गाने लगे और अश्लील कॉमेंट करने लगे। शेहरावत के दोस्त ने बताया कि मल्लिका पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने वहां से वापस जाना ही बेहतर समझा।

First Published: Sunday, August 18, 2013, 19:38

comments powered by Disqus