Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 00:14
अपनी हॉट अंदाज के लिए बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत फिल्म `ख्वाहिश` और `मर्डर` में जमकर जलवा बिखरने के बाद इन दिनों रियलिटी शो `द बैचलरेट ऑफ इंडिया` में धमाल मचा रही हैं। मल्लिका ने रियलिटी शो `द बैचलरेट ऑफ इंडिया` में स्विमिंग पूल में लड़कों संग जमकर मस्ती की।