Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 15:26

नई दिल्ली : ‘गजनी’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाली असिन का कहना है कि वह अब कुछ अच्छे रोल करना चाहती हैं। असिन ने बॉलीवुड में छह फिल्मों में काम किया है जिनमें से पांच फिल्में ‘100 करोड़ क्लब’ में पहुंची। हालांकि इन फिल्मों में अभिनेताओं का किरदार ही अहम था।
असिन का कहना है, ‘‘ मैंने एक फैसला लिया है। मैं इस साल थोड़ा धीमे आगे बढूंगी। बॉक्स आफिस पर सफलता, 100 करोड़ की कमाई.यह सब हो चुका है।’’ असिन ने बताया, ‘‘ मुझे अब आगे बढ़ना चाहिये और ऐसी भूमिकाएं करनी चाहिये जिसमें प्रदर्शन के मौके हों। मुझे लगता है कि ऐसा फैसला लेने के लिये यह सही समय है।’’ असिन ने आमिर खान के साथ गजनी से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ ‘लंदन ड्रीम्स’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ में भी काम किया।
दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपना अभिनय का करियर शुरु करने वाली असिन ने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ महिला केंद्रित भूमिकाएं ही नहीं निभाना चाहती। मैं यह भी नहीं चाहती कि पूरी फिल्म की कहानी मेरे इर्द गिर्द ही घूमे। मैंने खुद को स्थापित कर दिया है। अब मुझे अपने भीतर के कलाकार को संतुष्ट करना है।’’ असिन हाल ही में अमेरिका में लंबी छट्टियां बिताकर आयीं है। इस संबंध में खबरे आयीं थीं कि असिन ने शादी कर ली है। हालांकि असिन ने इन खबरों का खंडन कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 15:26