Last Updated: Friday, December 14, 2012, 21:20

नई दिल्ली: आमिर खान अभिनीत `तलाश` 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म अभी तक कुल 131.78 करोड़ रुपये कमा चुकी है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोड्क्शन्स और फरहान अख्तर-रितेश सिद्धवानी एक्सेल एंटरटेंमेंट ने संयुक्त रूप से किया है। 30 नवम्बर को प्रदर्शित होने के 13 दिनों में फिल्म ने भारत में 85.38 करोड़ रुपये कमाए हैं।
वहीं देश-विदेश में फिल्म अब तक कुल 46.40 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म में रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 16:01