Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 18:22

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा में इन दिनों किसी कलाकार की सफलता का एक बड़ा पैमाना उसकी फिल्म का 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करना है, लेकिन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि उनके करियर को इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा।
अनुष्का की पिछली फिल्म ‘जब तक है जान’ ने बॉक्स आफिस पर कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। वैसे फिल्मों की ‘शतकीय सफलता’ में सोनाक्षी सिन्हा और आसिन जैसी उनकी समकालीन अभिनेत्रियां उनसे थोड़ा आगे हैं।
इस 24 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि मैं नहीं जानती कि 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का हिस्सा होने से बतौर अभिनेत्री मेरे करियर को किस तरह से मदद मिलेगी। मेरे पास अब भी इसका पता करने का अनुभव नहीं है कि 100 करोड़ के क्लब से मेरे करियर को कोई फायदा हुआ है।
यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से 2008 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का की अगली फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ है। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में इमरान खान और पंकज कपूर भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 18:22