Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 10:59

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिशा बदलने वाले महानायक अमिताभ बच्चन अपने दोस्तों और जानने वालों के बुरे वक्त को बदलने में भी हमेशा मददगार रहे। यही वजह है कि उनकी हमदर्दी और दरियादिली का हर कोई कायल है।
जिंदगी के 70 बसंत पूरे करने जा रहे बच्चन ने कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बावजूद अपने पैर हमेशा जमीन पर रखे और कामयाबी की खुमारी को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया।
‘नमक हराम’, ‘कालिया’ और ‘खुद्दार’ जैसी फिल्मों में बच्चन के साथ काम कर चुके अभिनेता रजा मुराद सिनेमा के इस शहंशाह की इसी हमदर्दी और दरियादिली को शिद्दत से याद करते हैं।
वर्ष 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से शुरूआत के बाद अमिताभ ने अपने चार दशक पुराने करियर में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘कभी कभी और ‘शोले’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। उनकी इस साल की आखिरी रिलीज फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ है।
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन पर हुए आयोजन में बड़ी संख्या में सिनेमा जगत की हस्तियां ,राजनेता और नौकरशाह मौजूद थे।
यह आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी के रिलायंस मीडिया वर्क्स में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन की ओर से किया गया। इस मौके पर अमिताभ घुटने तक के काले वैलवेट कुर्ते में नजर आए। उनके बेटे एवं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक हाथ में पत्नी ऐश्वर्या और एक हाथ में मां जया का हाथ थाम रखा था।
अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके पति और बच्चे भी इस मौके पर नजर आए। ‘बिग बी’ के नाम से मशहूर अमिताभ ने सभी का आभार प्रकट किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 10:59