Last Updated: Friday, April 12, 2013, 21:51
खबर है कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अनुराग की `बांबे टॉकीज` में खुद का किरदार निभाया है। बांबे टॉकीज चार कहानियों का गुलदस्ता है। इसे चार निर्देशकों अनुराग कश्यप, करण जौहर, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है।