KAREENA बोलीं- मुझे हर दिन घर में रैम्प पर चलते देखते हैं सैफ

KAREENA बोलीं- मुझे हर दिन घर में रैम्प पर चलते देखते हैं सैफ

KAREENA बोलीं-  मुझे हर दिन घर में रैम्प पर चलते देखते हैं सैफज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : लैक्मे फैशन वीक के दौरान डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए रैंप पर शो के दौरान नामचीन अभिनेत्री करीना कपूर के साथ सैफ नहीं नजर आए। जबकि शादी के बाद करीना प्राय: अपने पति सैफ के साथ ही किसी कार्यक्रम में नजर आती थीं।

लैक्मे फैशन वीक के दौरान जब उनसे पूछा गया कि सैफ को वह किस रंग के परिधान में अच्छी लगती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रंग का परिधान पहनूं, सैफ को सारे पसंद है। करीना ने मीडिया से कहा कि मेरे सभी रंग के परिधान सैफ को पसंद है। उनकी कोई खास पसंद नहीं है। सैफ की कमी को महसूस ना करें। उन्हें काम करने दें। वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं।

हालांकि शो में करीना के साथ सैफ नहीं थे, जिस पर करीना ने मजाकिया लहजे में कहा, उनके पसंदीदा निजी स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पाजामा और टी-शर्ट पसंद है। `मुझे पाजामा और टी-शर्ट काफी पसंद है। काश मैं रैम्प पर पाजामा और टी-शर्ट पहन कर चल सकूं।

First Published: Thursday, March 28, 2013, 12:05

comments powered by Disqus