Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 14:16

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि उन्होंने प्रतिभा के धनी लेखक, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ काम कर के बहुत कुछ सीखा है। विद्या और फरहान फिल्म `शादी के साइड इफेक्ट्स` में फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए विद्या ने अपना वजन भी कम किया है।
विद्या ने कहा कि फरहान के साथ काम करने में मजा आ रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि मैं ऐसे व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं, जो लेखक के साथ-साथ निर्देशक भी है। फरहान से काफी कुछ सीखा जा सकता है। मुझे खुशी है कि फरहान की राशि मकर है। मैंने `द डर्टी पिक्चर` के लिए अपना वजन बढ़ाया था। मुझे फिल्म `घनचक्कर` के लिए भी वजन बढ़ाना होगा। अब क्योंकि `शादी के साइड इफेक्ट्स` एक अलग तरह की फिल्म है। इस फिल्म में मेरे पात्र के लिए जिस तरह की मांग है, उसके लिए अब मुझे अपना वजन कम करना होगा।
दरअसल `शादी के साइड इफेक्ट्स` फिल्म का निर्देशन साकेद चौधरी कर रहे हैं, जबकि एकता कपूर और प्रीतिश नंदी इसके सह-निर्माता हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 14:03