गर्भधारण में भी मदद पहुंचाता है विटामिन - Zee News हिंदी

गर्भधारण में भी मदद पहुंचाता है विटामिन



लंदन : विटामिन की खुराक के ढेर सारे फायदे हैं, और अब एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है कि यह महिलाओं को गर्भधारण में भी मदद पहुंचाता है।

 

भारतीय मूल की अनुसंधानकर्ता डॉ. रीना अग्रवाल की अगुवाई में पहले यह अध्ययन प्रायोगिक स्तर पर हुआ और अब इसे बड़े स्तर पर किया जा रहा है। अध्ययन में पाया गया कि जिन महिलाओं ने गर्भावस्था से जुड़े विटामिन की गोलियां खाईं, उनमें इन गोलियों को नहीं खाने वालों की तुलना में बच्चे होने की संभावना दोगुनी बढ़ गई।

 


रिप्रोडक्टिव बायोमेडिसिन ऑनलाइन के मुताबिक, अनुसंधान में 58 महिलाओं का अध्ययन किया गया और उन्हें दो समूहों में बांट दिया गया। एक समूह को विटामिन की गोलियां खिलाई गईं जबकि दूसरे को इससे दूर रखा गया। सभी महिलाओं को स्वस्थ, संतुलित पौष्टिक आहार दिए गए।  इसके बाद यह परिणाम सामने आया कि जिन महिलाओं को विटामिन की गोलियां दी गई वो गर्भधारण के लिए ज्यादा स्वस्थ पाई गईं।

First Published: Monday, December 5, 2011, 11:38

comments powered by Disqus