बेडरूम में टीवी से बढ़ता है बच्चों में मोटापा

बेडरूम में टीवी से बढ़ता है बच्चों में मोटापा

बेडरूम में टीवी से बढ़ता है बच्चों में मोटापावाशिंगटन: शयनकक्ष में टीवी देखने से बच्चों में मोटापा बढ़ने की सम्भावना अधिक होती है। अमेरिकी वैज्ञानिकों के अध्ययन में यह बात सामने आई है।

लास एंजेलिस स्थित पेनिंगटन बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने शयनकक्ष में टीवी देखने एवं बचपन में मोटापे के बीच सम्बधों को सामने रखा है।

शोध दल के प्रमुख पीटर टी. कट्जमारिज्क ने कहा कि यह सिद्ध है कि टीवी एवं मोटापा के बीच सम्बंध बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स यानी लम्बाई के अनुपात में भार) पर आधारित है।

इस शोध में 2010 से 2011 के मध्य विभिन्न नस्ल, लिंग, उम्र एवं बीएमआई के पांच से 18 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया।

शोध में पाया गया कि जिनके शयनकक्ष में टीवी थी और जो दिन में दो घंटे से अधिक समय तक टीवी देखते थे उनमें वसा का स्तर अन्य की तुलना में अधिक था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 17:20

comments powered by Disqus