महिलाओं में अल्जाइमर्स के खतरे को कम कर सकता है विटामिन डी

महिलाओं में अल्जाइमर्स के खतरे को कम कर सकता है विटामिन डी

महिलाओं में अल्जाइमर्स के खतरे को कम कर सकता है विटामिन डी  वाशिंगटन : एक नए अध्ययन में कहा गया है कि विटामिन डी के ज्यादा सेवन से महिलाओं में अल्जाइमर्स का खतरा कम हो जाता है ।

‘जर्नल्स ऑफ जेरॉन्टोलॉजी सीरिज ए , बायोलॉजिकल साइंसेज एण्ड मेडिकल साइंसेज’ नामक पत्रिका में प्रकाशित दो नए अध्ययनों के अनुसार, महिलाओं की उम्र बढ़ने पर विटामिन डी उनके मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभदायक है ।

फ्रांस की एंजर्स यूनिवर्सिटी में केड्रिक एनवेइलर के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने भोजन के माध्यम से विटामिन डी के ज्यादा सेवन और अल्जाइमर्स के खतरे के बीच संपर्क सूत्र को खोजा ।

उन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि जिन महिलाओं ने भोजन में विटामिन डी कम मात्रा में लिए, उन्हें सामान्य महिलाओं के मुकाबले अल्जाइमर्स का खतरा काफी ज्यादा था । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 08:16

comments powered by Disqus