Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 17:40

न्यूयार्क : एक नए अध्ययन में कहा गया है कि जीवित कीटाणुयुक्त पूरक खाद्य पदार्थों (प्रोबायोटिक) से मोटापा कम किया जा सकता है।
‘लाइवसाइंस’ पत्रिका के अनुसार कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय स्थित अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि ऐसे प्रोबायोटिक पदार्थ वसा को इकट्ठा होने से रोकते हैं और मोटा कम करने में सहायक हो सकते हैं।
मुख्य अनुसंधानकर्ता पीटर जोन्स ने कहा कि आम तौर पर हम सारे आहार को खपा लेते हैं,लेकिन प्रोबायोटिक अत्याधिक कैलोरी की खपत रोकते हैं और उसे मल के रास्ते बाहर निकालने में मदद करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 17:40