Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 15:50

वॉशिंगटनः मोटापे के शिकार जो लोग ये सोचते हैं कि जंक फूड खाने की वजह से वो मोटा हुए हैं या उनके मोटापे का कारण फैटी भोजन है तो वो गलत सोचते हैं. इसके लिए तो एक खास तरह का हार्मोन ओरेक्सिन जिम्मेदार है.
अमेरिका के ओरलैंडो में सैंफोर्ड बर्नहम रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने दिमाग में पैदा होने वाले ओरेक्सिन और चूहों की भूरी चर्बी के कैलोरी कम करने की क्षमता में करीबी संबंध पाया. उनका मानना है कि यह परिणाम इंसानों पर भी लागू होता है.
लाइवसाइंस के मुताबिक, हालांकि ये नये खोज प्रारंभिक हैं लेकिन अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस हार्मोन को बढाकर लोगों के वजन कम करने में मदद की जा सकती है.
अपने अध्ययन में वैज्ञानिकों ने सामान्य चूहों की ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों से तुलना की. छह हफ्तों तक उच्च कैलोरी वाले भोजन को खिलाने के बाद ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों में 45 फीसदी वजन का इजाफा हुआ जबकि सामान्य चूहों का वजन केवल 15 फीसदी बढा. उन्होंने पाया कि ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों ने सामान्य चूहों की तुलना में कम खाया, फिर भी उसका वजन बढ़ गया.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 21:20