Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 12:35

नई दिल्ली : मोटापा दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। वैसे चिकित्सकों का कहना है कि मोटापा अपने आप में कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह बीमारियों की जड़ है जिससे मधुमेह, हृद्य रोग, जोड़ों का दर्द और बड़ी उम्र में अल्जाइमर तक हो सकता है।
लेकिन चिकित्सकों की मानें तो मोटापा कोई ऐसी समस्या नहीं है जिससे निजात नहीं पाया जा सके। सप्ताह में पांच दिन केवल 45 मिनट पैदल चलना ही मोटापे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए काफी है।
डा राममनोहर लोहिया अस्पताल की आहार विशेषज्ञ डा शिखा खन्ना ने बताया कि मोटापा एक ऐसी समस्या है जो 21वीं सदी में आधुनिक जीवनशैली की देन है। इसलिए जीवनशैली में परिवर्तन किए बिना मोटापे से छुटकारा पाना संभव नहीं है।
डा शिखा मोटापे के शिकार लोगों को सुझाव देती हैं कि नियमित रूप से केवल 45 मिनट की तेज पैदल चाल चलकर न केवल मोटापे को कम किया जा सकता है बल्कि इससे भविष्य में होने वाली अन्य बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि वह यह भी कहती हैं कि पैदल चलना या जागिंग किसी के लिए भी फायदेमंद है लेकिन अगर कोई व्यक्ति उच्च रक्तचाप या दिल की बीमारी से पीड़ित हैं तो इसे शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है।
पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के संचालक सुभाष वर्मा बताते हैं कि पैदल चलना एक ऐसा व्यायाम है जिसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं होता। केवल एक जोड़ी अच्छी गुणवत्ता के जूते ही काफी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 12:35