Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 08:55

वाशिंगटन : शरीर में विटामिन डी की कमी से हृद्य रोगों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। यूनिवर्सिटी आफ कोपेनहेगन तथा कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी होस्पिटल के सहयोग से किए गए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है।
यूनिवर्सिटी के क्लिनिकल बायोकैमिकल डिपार्टमेंट के डा. पीटर ब्रून्डम जैकोबसन ने कहा कि अब हमने विटामिन डी की कमी और दिल की बीमारियों और उससे होने वाली मौतों के बीच संबंध का अध्ययन कर लिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमने यह पाया कि शरीर में विटामिन डी की कमी के शिकार लोगों को दिल का दौरा पड़ने तथा अन्य संबंधित बीमारियां होने और दिल के दौरे से मौत होने का खतरा बहुत अधिक रहता है। विटामिन डी की कमी का संबंध पारंपरिक रूप से कमजोर हड्डियों से होता है।
अन्य अध्ययनों में भी पाया गया है कि विटामिन डी की कमी से रक्तचाप बढ़ सकता है और यह सर्वविदित है कि उच्च रक्तचाप दिल के दौरे का खतरा बढ़ा देता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 08:55