Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 09:32

लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि विटामिन डी शरीर को तपेदिक के संक्रमण से लड़ने में मदद प्रदान कर सकता है और यह मरीज को तेजी से इस खतरनाक बीमारी से उबरने में सक्षम बना सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में क्वीन मेरी के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया गया कि एंटिबायोटिक इलाज के अतिरिक्त विटामिन डी की अधिक खुराक दिए जाने से तपेदिक के मरीजों के तेजी से उबरने में मदद मिलती है। ये निष्कर्ष इस बात का संकेत देते हैं कि विटामिन की अधिक खुराक फेफड़े को अधिक क्षति पहुंचाए बिना शरीर में संक्रमण को बढ़ाने वाली प्रतिक्रिया को कम कर सकती है।
तपेदिक के मरीजों के उबरने को प्रेरित करने के अतिरिक्त नतीजे दर्शाते हैं कि विटामिन डी की खुराक मरीजों के निमोनिया जैसी अन्य बीमारियों से भी उबरने में मददगार हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 09:25