सोने में हुई लापरवाही तो हो जाएंगे मोटे

सोने में हुई लापरवाही तो हो जाएंगे मोटे

सोने में हुई लापरवाही तो हो जाएंगे मोटेवाशिंगटन : देर से सोने और कम नींद लेने वालों के लिए सावधान हो जाने की खबर है क्योंकि ऐसा करने से वे मोटापे का शिकार हो सकते हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पाया कि देर से और कम सोने वाले युवा लोगों के मोटापे की चपेट में आने की आशंका बहुत ज्यादा होती है क्योंकि वे देर रात के समय में कैलोरी का अधिक उपभोग करते हैं ।

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में यह अध्ययन किया गया है। इसमें 225 स्वस्थ लोगों की शामिल किया गया जिनकी उम्र 22 से 50 साल के बीच थी।

अध्ययन में पाया गया कि सिर्फ चार घंटे की नींद लगातार पांच रातों तक लेने वालों का वजन उन लोगों के मुकाबले ज्यादा बढ़ा जिन्होंने 10 घंटे की नींद ली।

शोध में शामिल आंद्रिया स्पैथ का कहना है, ‘पहले के अध्ययनों में भी यह कहा गया था कि कम सोने और वजन बढ़ने का संबंध होता है। परंतु हम इस अध्ययन में इससे हैरान रह गए कि कम सोने और देर से सोने वालों का वजन इतना अधिक बढ़ गया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:29

comments powered by Disqus