बिजली एक्सचेंज में बिजली का दाम बढ़कर हुआ 3 रुपए यूनिट

बिजली एक्सचेंज में बिजली का दाम बढ़कर हुआ 3 रुपए यूनिट

नई दिल्ली : देश में बिजली की खरीद-फरोख्त करने वाले भारतीय बिजली एक्सचेंज (आईईएक्स) में सितंबर माह में होने वाले बिजली के सौदे में मूल्य और मात्रा दोनों ही बढ़े हैं। एक्सचेंज में सितंबर माह के दौरान हुये बिजली के सौदों में औसत मूल्य बढ़कर 3 रुपये यूनिट रहा।

आईईएक्स की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले महीने की तुलना में सितंबर में औसत मूल्य बढ़ा है। सितंबर में औसत बाजार क्लीयरिंग मूल्य अगस्त में जहां 2.06 रपये प्रति यूनिट था वहीं सितंबर में यह 48 प्रतिशत बढ़कर 3.04 रुपये प्रति यूनिट रहा है। सितंबर में बिजली खरीद फरोख्त की मात्रा भी बढ़ी है। अगस्त में जहां 234 करोड 30 लाख यूनिट बिजली एक्सचेंज से खरीदी गई वहीं सितंबर में यह मात्रा बढ़कर 283 करोड 50 लाख यूनिट तक पहुंच गई। अंतर राज्यीय पारेषण लाइनों में यदि संकुचन नहीं होता तो खरीद फरोख्त की मात्रा और भी बढ़ सकती थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 13:46

comments powered by Disqus