Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 13:46
देश में बिजली की खरीद-फरोख्त करने वाले भारतीय बिजली एक्सचेंज (आईईएक्स) में सितंबर माह में होने वाले बिजली के सौदे में मूल्य और मात्रा दोनों ही बढ़े हैं। एक्सचेंज में सितंबर माह के दौरान हुये बिजली के सौदों में औसत मूल्य बढ़कर 3 रुपये यूनिट रहा।