Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 19:15
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने विदेशी निवेश के 798.73 करोड़ रुपये के 9 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। साथ ही ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के 6,400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को विचार के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के पास भेज दिया है।
मंत्रालय ने कहा है कि उसने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के बाद 9 विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें हॉस्पिरा प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर का 650 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा वेस्टब्रिज क्रासओवर फंड एलएलसी, मारीशस को इक्विटी शेयरों में बदलने वाले वॉरंट जारी करने की अनुमति दी गई है। यह प्रस्ताव 100 करोड़ रुपये निवेश का है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 19:15