अगले वित्त वर्ष में महिला बैंक की 55 और शाखाएं खुलेंगी

अगले वित्त वर्ष में महिला बैंक की 55 और शाखाएं खुलेंगी

पणजी : देश के पहले सिर्फ महिलाओं के लिए बैंक भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने अगले वित्त वर्ष में देशभर में 55 अतिरिक्त शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। बीएमबी की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष के अंत तक हम 25 शाखाओं के आंकड़े को छू लेंगे। अगले वित्त वर्ष में हमारा दूसरी श्रेणी व बैंकिंग सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में 55 और शाखाएं खोलने का इरादा है।’’ वह यहां बैंक की 14वीं शाखा का उद्घाटन कर रही थीं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले साल 19 नवंबर को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) चेयनपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में मंबई में बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन किया था। बैंक की चेयरपर्सन ने बताया कि भारतीय महिला बैंक में कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है, लेकिन रिण मुख्य रूप से महिलाओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रिण प्रदान करना अधिक सुरक्षित होता है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं डिफाल्ट नहीं करती हैं। ‘‘आमतौर पर महिलाएं पुरषों की तरह धन को अन्य परियोजनाओं में ईधर उधर नहीं करती हैं।’’ बैंक ने पहले ही वाहन फाइनेंस के लिए टाटा मोटर्स के साथ गठजोड़ किया है। इसके अलावा लड़कियों को सीए की शिक्षा देने के लिए भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के साथ भी करार किया जा रहा है। (एजेंसी)




First Published: Tuesday, March 11, 2014, 18:39

comments powered by Disqus