Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 13:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : देश में पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित भारतीय महिला बैंक की शुरुआत आज होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आज मुंबई में महिला बैंक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की संभावना है। सरकार पहले इस बैंक की शुरुआत दिल्ली से करना चाहती थी, लेकिन राजधानी में आचार संहिता लागू होने की वजह से उसने अपनी योजना बदल दी।
हालांकि चुनाव आयोग ने देश में पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित भारतीय महिला बैंक शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही उसने सरकार को इसकी शाखाएं दिल्ली और मध्य प्रदेश में नहीं खोलने को कहा है। वित्त मंत्रालय को भेजे एक पत्र में आयोग ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंक खोलने संबंधी किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार इन राज्यों में न किया जाए जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।
बैंक के उद्घाटन के साथ देशभर में इसकी 7 शाखाएं परिचालन में आ जाएंगी जो कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और गुवाहाटी में स्थित हैं। सरकार ने दिल्ली और इंदौर में भी बैंक की शाखाएं खोलने का प्रस्ताव किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक शाखाएं खोलने की अनुमति नहीं दी।
प्रस्तावित बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा और 31 मार्च, 2014 तक इसकी 25 शाखाएं परिचालन में होंगी। रिजर्व बैंक जून में भी भारतीय महिला बैंक को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। इस सप्ताह की शुरुआत में, सरकार ने उषा अनंतसुब्रमण्यन को बैंक का चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 11:46