Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 22:18
तिरूनेलवेली (तमिलनाडु) : कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र को सतत उर्जा और बिजली उत्पादन के लिए ‘एनर्शिया अवार्ड 2013 इंडिया’ प्रदान किया गया है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दिल्ली में आज एक समारोह में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के स्थल निदेशक आर एस सुंदर को यह अवार्ड प्रदान किया गया।
अवार्ड के निर्णायक मंडल में एनर्शिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ए जी अय्यर, संस्थापक अध्यक्ष और नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डी वी कपूर, महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डी पी राजा तथा नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक योगेन्द्र प्रसाद शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 22:18