Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 23:44
कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के करीब एक तटवर्ती गांव में आज रात एक शक्तिशाली बम विस्फोट में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इदिनथाकराई की एक कालोनी में विस्फोट में मरने वालों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है।