Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 19:05
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने पिछले साल विभिन्न सरकारी विभागों की सार्वजनिक खरीद और अन्य कामकाज की तकनीकी जांच से करीब 200 करोड़ रुपए जुटाए।
भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था के पास केंद्रीय सरकार के तहत आने वाले विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के किसी भी तरह के सार्वजनिक कामकाज की तकनीकी जांच का अधिकार है।
सतर्कता आयोग की पिछले साल की मासिक रपटों के मुताबिक आयोग के पास मुख्य तकनीकी जांच शाखा ने 53 रपट सौंपीं जिनके आधार पर 198.97 करोड़ रुपए जुटाए गए। सबसे अधिक धन पिछले साल जनवरी में 109.68 करोड़ रुपए जुटाए गए। आयोग ने 2012 में 151.19 करोड़ रुपए जुटाए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 19:05