Last Updated: Monday, December 9, 2013, 12:03

मुंबई : विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोषों का प्रवाह निरंतर बरकरार रहने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 21,483.74 के स्तर पर और निफ्टी 6,415.25 पर आ गया।
सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 287.82 की गिरावट दर्ज हुई लेकिन आज के कारोबार में 487.21 अंक या 2.32 प्रतिशत चढ़कर 21,483.74 पर आ गया।
बैंकिंग और पूंजीगत उत्पाद समेत सभी क्षेत्रीय सूचकांक 3.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इधर 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 6,415.25 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जिसने इससे पहले आठ जनवरी 2008 6,357.10 का उच्चतम स्तर छुआ था।
ब्रोकरों ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद कोषों और खुदरा निवेशकों की जोरदार लिवाली के कारण कारोबार रुझान को बढ़ावा मिला। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 09:47