Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 18:38
नई दिल्ली : अरबिन्दो फार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियंत्रक (यूएसएफडीए) की ओर से जेनरिक दवा रेपाग्लाइनीडे टेबलेट के विनिर्माण एवं बिक्री की मंजूरी मिल गई है। यह दवा मधुमेह रोगियों को भोजन कराने में सहायक है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी को इन दवाओं की विभिन्न क्षमता वाले टेबलेट के निर्माण एवं बिक्री की मंजूरी मिली है। कंपनी इन टेबलेट को 0.5 मिग्रा, 1 मिग्रा और 2 मिग्रा की क्षमता में पेश करेगी। कंपनी ने बताया कि वह इन टेबलेट को पेश करने के लिए तैयार है।
कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह नोवो नार्डिस्क प्रान्डियन टेबलेट का जैविक संस्करण है। इस दवा का उपयोग मधुमेह के रोगियों को भोजन कराने के लिए सहायता के लिए किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:38