Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 23:20

ग्रेटर नोएडा : वाहन मेला आटो एक्सपो का दूसरा दिन दमदार मोटरसाइकिलों के नाम रहा और कंपनियों ने नए वाहन पेश करने के अलावा नए निवेश की भी घोषणा की ताकि वाहन बाजार में तेजी बहाल करने में मदद मिल सके।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी तक के सबसे बड़े निवेश की घोषणा की। उसने कहा कि वह अगले तीन साल में ढांचागत विकास, कारों के विकास एवं क्षमता विस्तार पर 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
आज वाहन प्रदर्शनी में ट्रायम्फ, डीएसके ह्योसंग और जापान की टेरा मोटर्स ने दमदार मोटरसाइकिलें पेश कीं। ब्रिटेन की ट्रायम्फ ने ‘डेटोना 675’ मोटरसाइकिल पेश की जिसकी कीमत 10.15 लाख रुपए है।
वहीं डीएसके ह्योसंग ने 250 सीसी की मोटरसाइकिल ‘अकिला 250’ पेश की जिसकी कीमत 2.69 लाख रुपए है। साथ ही उसने आरटी 125डी, जीडी 250एन और कोमेट 250 मोटरसाइकिलें पेश कीं जिसे इस साल बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।
जापान की इलेक्ट्रिक दोपहिया व तिपहिया वाहन कंपनी टेरा मोटर्स ने भारत में परिचालन का विस्तार करने व एक संयंत्र लगाने के लिए 45 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने 18 लाख रुपए की मोटरसाइकिल किवामी के साथ बाजार में कदम रखा।
मुंबई स्थित वरदेंची ने 8..12 लाख रुपए की रेंज में एक मोटरसाइकिल पेश की। कंपनी की वरदेंची टी.5 को उसके मुंबई स्थित संयंत्र में डिजाइन व विकसित किया गया है, जबकि इसका इंजन इटली की मोटो मोरिनी से आयातित है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 23:20