Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 14:38
ऑटो एक्सपो की मुख्य विषयवस्तु भले ही सभी को वाहनसुविधा देना (मोबिलिटी फॉर ऑल) रखी गई है लेकिन वास्तविकता यह है कि ज्यादातर कंपनियों ने इस बहुचर्चित वाहन प्रदर्शनी में बड़े और महंगे वाहनों को ही ज्यादा दिखाया है।