कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती नहीं करेंगे बैंक

कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती नहीं करेंगे बैंक

मुंबई : कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को खारिज करते हुए बैंकरों ने कहा है कि कम से कम निकट भविष्य में वह रिजर्व बैंक की यथास्थिति नीति उपायों का अनुसरण करेंगे।

बैकिंग उद्योग के संगठन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के चेयरमैन और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.आर. कामत ने कहा, ‘‘द्वैमासिक मौद्रिक नीति उम्मीदों के अनुरूप आई है.. नीति में चौंकाने वाली बात यही है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है, नीति में कोई नई बात नहीं है इसलिये चीजें (ब्याज दरें) कुछ और समय के लिये वैसी ही रहेंगी जैसी यह हैं।’’ कामत यहां रिजर्व बैंक मुख्यालय पर मौद्रिक नीति के बाद होने वाली परंपरागत प्रेस बीफ्रिंग में बोल रहे थे।

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरंधति भट्टाचार्य ने कहा अभी ब्याज दरों में कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति में ताजा घोषणा में स्थिरता का संकेत दिया है। रिजर्व बैंक की मंगलवार को जारी मौद्रिक नीति में प्रमुख नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। हालांकि केन्द्रीय बैंक ने कालमनी दर सीमा को आधा घटाकर नेट मांग और सावधि देनदारियों के 0.25 प्रतिशत पर कर दिया। दूसरी तरफ सावधिक रेपो खिड़की सुविधा को 0.5 प्रश्तिात से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत पर ला दिया।

इन बदलावों के मद्देनजर बैंकिंग कारोबार पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर बैंकरों ने कहा धन की लागत में मामूली वृद्धि हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 21:21

comments powered by Disqus