Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 18:40
नई दिल्ली : दूसरे देशों के जरिए की जाने वाली कर चोरी पर अंकुश लगाने और देश में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत भारत ने हाल ही में अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस सहित सात जगह नयी आयकर यूनिटें तैनात की हैं। फिलहाल साइप्रस में आयकर एक ऐसा कार्यालयन शुरू नहीं किया जा सका है। इसके पीछे वजह रही कि भारत ने पिछले साल ही इस द्वीप देश को करापवंचन के मुद्द पर एक ‘अधिसूचित क्षेत्र’ घोषित कर वहां के निवेशकों को भारत में मिल रही कर रियायतें रोक दी हैं। इस समय दोनों देशों में मसले के समाधान के लिए बातचीत चल रही है।
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने के बाद फ्रांस, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका स्थित भारतीय राजनयिक मिशन में प्रथम सचिव के पद पर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के कुल सात अधिकारियों को तैनात किया है। सरकार ने कालेधन पर अंकुश लगाने और विभिन्न देशों से भारत में निवेश की व्यवस्था को साफ सुथरी बनाने के लिए अपनी बहुआयामी रणनीति के तहत आठ देशों में आयकर विदेश इकाइयां स्थापित करने का फैसला किया था।
मॉरीशस और सिंगापुर में ऐसी यूनिटें पहले ही तैनात की जा चुकी हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अन्य देशों में भी कर अधिकारियों की तैनाती की है।
सरकारी सूत्रों ने बताया ‘‘आयकर अधिकारियों को जिन देशों में तैनात किया गया उन्होंने वहां काम करना शुरू कर दिया।’ भारत और साइप्रस के बीच 1994 में दोहरे कराधान से बचने का समझौता हुआ था लेकिन पिछले साल ही भारत ने उसे कर की दृष्टि से अधिसूचित देश के रप में घोषित कर दिया क्यों कि वहां की सरकार ने संधि के प्रावधानों के अनुसार भारत को जरूरी सूचनायें उपलब्ध नहीं कराईं।
वित्त मंत्रालय से इस तरह की अधिसूचना जारी होने के साथ साइप्रस के लिए किए जाने वाले सभी भुगतानों पर 30 प्रतिशत विद्होल्डिंग कर काट लिया जायेगा। इसके अलावा कोई भी भारतीय कंपनी यदि साइप्रस से धन प्राप्त करती है तो उसे उस धन के स्रोत की जानकारी देनी होगी। साइप्रस ने हालांकि, इस फैसले के बाद कहा है कि भारत सरकार ने अधिसूचना वापस लेने पर सहमति जताई है। सूत्रों के अनुसार यह सब इस देश के कर सूचनाओं के आदान प्रदान संबंधी संधि को स्वीकार करने पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 18:40