Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 23:26

मुंबई : कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा अगले सप्ताह आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में लिवाली बढ़ने से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 87 अंक के उछाल के साथ 21,337.67 अंक की रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया। दोपहर तक सीमित दायरे में रहने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंतिम घंटे में चले लिवाली के दौर से 86.55 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज हुई। तीन दिन में सेंसेक्स 247.05 अंक चढ़ा है। इससे पहले सेंसेक्स का रिकार्ड स्तर 21,326.42 अंक रहा था, जो 9 दिसंबर को दर्ज हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.15 अंक की बढ़त के साथ 6,338.95 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 6,363.90 अंक से पीछे रह गया। ब्रोकरों ने कहा कि टोरेंट फार्मा व एचडीएफसी लि. जैसी कंपनियों के नतीजों से कारोबारी धारणा को बल मिला। बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद में सनफार्मा का शेयर 2.85 प्रतिशत चढ़ गया।
वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, रिजर्व बैंक की 28 जनवरी को आने वाली मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, हिंद यूनिलीवर व महिंद्रा एंड महिंद्रा में लिवाली से बाजार धारणा को बल मिला।
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा का शेयर 2.85 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा स्टील में 2.28 प्रतिशत, हिंडाल्को में 2.04 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.56 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.38 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.25 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब में 1.17 प्रतिशत, सिप्ला में 1.15 प्रतिशत और विप्रो में 1.04 प्रतिशत का लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर एसबीआई में 0.77 प्रतिशत, लार्सन में 0.65 प्रतिशत व हीरो मोटोकार्प में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई। बाजार में 1,407 शेयर लाभ व 1,272 नुकसान में रहे। 159 के भाव स्थिर रहे। स्वास्थ्य सेवा खंड का सूचकांक सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत चढ़ा। धातु सूचकांक में 0.93 प्रतिशत का लाभ रहा।
एशियाई बाजारों के मजबूत रख व यूरोपीय बाजारों की बेहतर शुरुआत से भी यहां धारणा को बल मिला। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने और कल उन्होंने 43.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में सिंगापुर को छोड़कर अन्य में लाभ रहा। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया व ताइवान के बाजार 0.16 से 2.16 प्रतिशत की बढ़त में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी उपर चल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 23:26