Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 18:46
एशियाई बाजारों में मजबूत रूख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली से कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान चढ़ कर 24,587.16 अंक तक चला गया। बाद में मुनाफावसूली के दबाव में यह नीचे 24,299.53 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 13.83 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,376.88 अंक पर बंद हुआ।