बजट पेश करने के बाद बोले चिदंबरम, `उम्मीद है लोग हमारे काम को समझेंगे`

बजट पेश करने के बाद बोले चिदंबरम, `उम्मीद है लोग हमारे काम को समझेंगे`

बजट पेश करने के बाद बोले चिदंबरम, `उम्मीद है लोग हमारे काम को समझेंगे` ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: अंतरिम बजट 2014 और यूपीए-2 का अंतिम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री पी चिदंमबरम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है लोग हमारे काम को समझेंगे।

उन्होंने कहा, विकास की दर में बढ़ोतरी हुई। वैश्विक उतार चढ़ाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर है। वित्तीय घाटे में कमी आई। 10 साल से हमने जनता के लिए भलाई का काम किया। चालू खाते घाटे पर अंकुश लगाया। करेंसी एक्सचेंज दर स्थिर है। भारतीय अर्थव्यवस्था कठिनाइयों को झेलने मे सक्षम है।

First Published: Monday, February 17, 2014, 15:49

comments powered by Disqus