आर्थिक चुनौतियों के समाधान को एकजुट हों राजनीतिक दल : चिदंबरम

आर्थिक चुनौतियों के समाधान को एकजुट हों राजनीतिक दल : चिदंबरम

मुंबई : मौजूदा लोकसभा के अंतिम सत्र से पहले वित्त मंत्री ने प्रमुख सुधार विधेयकों को अधिक संख्या में पारित करवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगा और कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों के मामले में निष्पक्ष रवैया अपनाना चाहिए। मौजूदा लोकसभा का अंतिम सत्र पांच फरवरी को शुरू होगा तथा वित्त मंत्री इस माह 17 तारीख को लेखानुदान पेश करेंगे।

संसद का भले ही पूर्ण सत्र नहीं हो रहा हो लेकिन वित्त मंत्री दो हफ्ते तक चलने वाले इस सत्र में सेबी संशोधन विधेयक जैसे कई सुधार विधेयक लाने की योजना बना रहे हैं। चिदंबरम ने रविवार शाम यहां यूटीआई के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा, ‘मुझे इस बात की गंभीर आशा है कि जैसा कि हम तीखे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के दौर में प्रवेश कर रहे हैं, हमें यह याद रखना चाहिए कि अर्थव्यवस्था के समक्ष पेश चुनौतियों और अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने के लिए उठाये जाने वाले कदमों के प्रति निष्पक्ष रवैया होना चाहिए।’

केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम ने यूटीआई के पुनर्गठन को निष्पक्ष रवैये का सर्वोत्तम उदाहरण बताते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, उनके बाद जसवंत सिंह और फिर उन्होंने इस दिशा में कदम उठाये। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 00:18

comments powered by Disqus