दुनिया में सोने का सबसे बड़ा बाजार बना चीन

दुनिया में सोने का सबसे बड़ा बाजार बना चीन

दुनिया में सोने का सबसे बड़ा बाजार बना चीनलंदन : चीन साल 2013 में पहली बार विश्व में सोने का सबसे बड़ा बाजार रहा। यह जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है।
लंदन स्थित वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, चीन में सोने की मांग पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 32 फीसदी की तेजी के साथ 1,066 टन के नए रिकार्ड पर पहुंच गया। इसके मुताबिक, उपभोक्ताओं मांग में वृद्धि की वजह से दूसरी तिमाही में सोने की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक मांग में 2013 में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी जो 2012 की तुलना में 3,756.1 टन थी, जबकि जेवरातों की मांग में 1997 से अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखी गई है और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2013 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

इस बीच, सोने के मामले में अमेरिका सबसे धनी देश रहा और इसके पास 8,133.5 टन सोना था, जबकि चीन छठे स्थान पर रहा। डब्ल्यूजीसी के निवेश प्रबंधक मार्कस ग्रब ने कहा, `हम चीन में दीर्घ अवधि का विकास देख रहे हैं और यह इस साल बाजार में निश्चित रूप से बड़ा योगदान देगा और यह संभवत: साल के अंत तक सबसे बड़ा बाजार हो सकता है।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 10:47

comments powered by Disqus