Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 17:05
बीजिंग : चीन दुनिया का चौथा बड़ा हथियार निर्यातक देश बन गया है। पिछले पांच साल के दौरान उसने फ्रांस को पीछे छोड़कर प्रमुख हथियारों के निर्यात में 212 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
एक रपट के मुताबिक चीन के रक्षा उद्योग ने रफ्तार पकड़ ली है। चीन में बने हथियारों का मुख्य लाभ यह है कि वह बहुत कम कीमत में उपलब्ध हैं। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान (एसआईपीआरआई) की ओर से जारी एक रपट के हवाले से लिखा है कि चीन के प्रमुख हथियारों के निर्यात में वर्ष 2009-2013 की अवधि के दौरान 212 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन पांच सालों के दौरान चीन का वैश्विक हथियार निर्यात भी 2 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत पर पहुंच गया।
हथियार निर्यात के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है और उसके बाद क्रमश: रूस और जर्मनी हैं। पिछले पांच साल से चीन करीब 35 देशों को हथियार निर्यात कर रहा है। इसके खरीददार देशों में मुख्य रूप से निम्न एवं मध्यम आय वाले देश शामिल हैं। चीन के हथियार निर्यात का करीब तीन चौथाई हिस्सा केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमा को जाता है।
इसके अलावा इस समय चीन नाइजीरिया के लिए एक स्टील्थ फ्रिगेट पोत भी बना रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 13:43