Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 18:52
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली में सीएनजी के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को सीएनजी 4.50 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। बढ़े हुए दाम गुरुवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की मौजूदा दर 45.60 रुपये प्रति किलो है। दाम में बढ़ोतरी के बाद यह 50.10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के लिए सीएनजी बेचती है और घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की बिक्री करती है। गौर हो कि इस महीने के मध्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी और अब सीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।
गौर हो कि सीएनजी के दाम में सितंबर महीने में बढ़ाए गए थे और महज कुछ माह के अंतराल में ही इसमें दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
First Published: Thursday, December 26, 2013, 18:52