Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 19:23
मुंबई : इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में डेयरी क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि रहने की संभावना है और इसका बाजार आकार व दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही निर्यात में भी तेजी आएगी। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए इस क्षेत्र को सकारात्मक परिदृश्य की रेटिंग दी।
इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेयरी क्षेत्र के बाजार और दुग्ध उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि होने की संभावना है और डेयरी उत्पादों का निर्यात में जबरदस्त रहने की संभावना है। भारत के दुग्ध क्षेत्र को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक माना जाता है और रेटिंग एजेंसी को 2014-15 में इसमें 16.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 19:23