सीसीआई की मंजूरी के बावजूद नहीं बढ़ा निवेश: मोंटेक

सीसीआई की मंजूरी के बावजूद नहीं बढ़ा निवेश: मोंटेक

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने स्वीकार किया है कि बड़ी ढांचागत परियोजनाओं को सीसीआई की मंजूरी के बावजूद अभी निवेश में तेज वृद्धि नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ये प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे।

उन्होंने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि जब आप नियामकीय बाधाएं हटाते हैं तो आपको तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिलती। यह भी संभव है कि परियोजनाओं में अन्य दिक्कतें हों। इसलिए मैं सहमत हूं कि हमें निवेश में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि लेकिन आप जानते हैं कि ये नियामकीय मंजूरियां पूर्व शर्त हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि प्रयास व्यर्थ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीसीआई (निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति) ने अनेक नियामकीय बाधाओं को दूर किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 12:53

comments powered by Disqus