Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 20:14
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने आज कोयले के दाम बढाने का समर्थन किया ताकि घरेलू उर्जा बाजार में विसंगति को दूर किया जा सके। आहलूवालिया यहां केपीएमजी एनर्जी कनक्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में उर्जा की कीमत कम (अंडर प्राइस्ड) है जिससे बाजार में विसंगति आती है।