Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:51

नई दिल्ली : त्यौहारी और शादी विवाह वालों की मांग के चलते सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई।
सोने के भाव 40 रुपए की तेजी के साथ 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 230 रुपए चढकर 48,450 रुपए किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार नवरात्रो के शुरू होने के कारण फुटकर लिवाली वढ़ गयी क्योंकि नवरात्रों में हिन्दू समाज में ताजा खरीदारी को शुभ माना जाता है।
घरेलू बाजार में सोना 99. 9 ओर 99.5 शुद्ध के भाव 40 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,350 रुपए और 30, 150 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव भपूर्वस्तर 25,000 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 230 रुपए की तेजी के साथ 44,450 रुपए किलो बंद हुए, जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 245 रुपए की गिरावट के साथ 48,195 रुपए किलो बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 17:51