Last Updated: Saturday, May 17, 2014, 14:13
मुंबई : देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) नौ मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.9736 अरब डॉलर बढ़कर 313.8314 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,852.8 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 1.9789 अरब डॉलर बढ़कर 286.5499 अरब डॉलर हो गया, जो 17,208.5 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.9658 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,265 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 36 लाख डॉलर घटकर 4.4769 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.9 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 17 लाख डॉलर घटकर 1.8388 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 110.4 अरब रुपये के बराबर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 14:13