Last Updated: Saturday, May 17, 2014, 14:13
देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) नौ मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.9736 अरब डॉलर बढ़कर 313.8314 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,852.8 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी है।