सोने में 350 रुपए की गिरावट, अब 30900 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोने में 350 रुपए की गिरावट, अब 30900 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप स्टाकिस्ट बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी के थोक सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 31,000 रुपये के स्तर से नीचे 350 रुपये की गिरावट दर्शाती 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि, चांदी को कुछ औद्योगिक इकाइयों की लिवाली का समर्थन मिला और यह 110 रुपये तेजी के साथ 49,010 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रख के बीच सुस्त मांग से स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली से सोना कीमतों में गिरावट रही।

अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रोजगार सृजन के आंकड़े आने से वैकल्पिक निवेश के लिए सोने की मांग कम हो गयी जिससे घरेलू बाजार में कीमतों का रख तय करने वाले बाजार सिंगापुर में सोने की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,283.28 डालर प्रति औंस रह गई।

घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 350.350 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,900 रुपये और 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। विगत सत्र में इसमें 150 रुपये की गिरावट रही थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 25,000 रुपये प्रति 8 ग्राम रह गई।

दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 110 रुपये के सुधार के साथ 49,010 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपये की तेजी के साथ 48,310 रुपये प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 87,000 रुपये और बिकवाल 88,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 19:03

comments powered by Disqus