सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, सोना 28,331 रुपए/10 ग्राम

सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, सोना 28,331 रुपए/10 ग्राम

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोर रख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक घटाये जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स में सोने का फरवरी सौदा 33 रुपए अथवा 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 28,331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इमसें 470 लाट के लिए कारोबार हुआ। वहीं चांदी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 43,800 रुपये प्रति किलो पर आ गया। एमसीएक्स में चांदी का मार्च सौदा 113 रुपए अथवा 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 43,800 रुपए प्रति किलो पर गया। इसमें 342 लाट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोना का अप्रैल सौदा भी 21 रुपए अथवा 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 27,701 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 18 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार मई सौदा 97 रुपए अथवा 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 44,749 रुपए प्रति किलो पर आ गया। इसमें 3 लाट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक घटाये जाने के कारण सोना वायदा में गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से चांदी वायदा में गिरावट आई।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 16:13

comments powered by Disqus